''18 साल में 25 बार भागी पत्नी, करा देती है FIR’, पति ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार, कहा- साहब मेरी जिंदगी नरक बना दी है
punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 02:50 PM (IST)
बरेली: यूपी के बरेली जिले में एक पति अपने पत्नी से आहत होकर पुलिस से मदद की गुहार लगाने के लिए पहुंच गया। दरअसल, आरोप है कि उसकी पत्नी पिछले 18 साल में 25 बार घर छोड़कर भाग चुकी है। पति का कहना है कि उसका जब दिल करता है पुलिस में मेरे खिलाफ फर्जी शिकायत दर्ज करा देती है। इतना ही नहीं मेरे खिलाफ दहेज उत्पीड़न और खर्चे का मुकदमा भी कर रखा है। मैं दिल्ली में एक टैक्सी ड्राइवर हूं और दिल्ली से बार-बार बरेली कोर्ट आना पड़ता है।
आपको बता दें कि यह मामला जिले के किला क्षेत्र का है, जहां रहने वाला अफसर अली अपनी आजीविका चलाने के लिए दिल्ली में टैक्सी चलाता है। पीड़ित टैक्सी चालक अफसर अली ने बरेली के SSP ऑफिस पहुंचा। जहां उसने अपनी पत्नी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। पति ने आरोप लगाया कि मेरी शादी को 18 साल हुए हैं। पिछले 18 सालों से पत्नी रूबी खान के कारण मानसिक और शारीरिक तनाव झेल हूं। मेरी पत्नी 18 साल में 25 बार अपने घर जा चुकी है और मेरे खिलाफ थाने में फर्जी शिकायत करती है। इतना ही नहीं मेरे खिलाफ दहेज और खर्च का मुकदमा भी दर्ज कर दिया है। जिसके लिए मुझे दिल्ली से बरेली कोर्ट बार-बार आना पड़ता है और जो मैं पैसा कमाता हूं। वो पूरा कोर्ट कचहरी में ही खर्च हो जाता है।
2006 में हुई थी शादी
आपको बता दें कि अफसर अली की शादी उसकी पत्नी के साथ साल 2006 में हो गई थी। अली का कहना है कि शादी के बाद कुछ महीनों तक सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन धीरे-धीरे रूबी का घर छोड़कर भागने का सिलसिला शुरू हो गया और छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान करने लगी, लड़ाई झगड़ा करने लगी। 18 साल में 25 बार अपने घर लड़-झगड़ कर चली गई। अफसर का कहना है कि शादी के 18 सालों में उनकी पत्नी 25 बार घर छोड़कर भाग चुकी है। हर बार वो नई समस्याएं खड़ी कर देती है।
एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
पीड़ित अफसर अली ने कहा कि उनकी पत्नी रूबी ने अदालत के जरिए अलीना की कस्टडी ली थी। लेकिन अक्टूबर 2023 में अलीना ने नोएडा से अपने पिता को फोन करके बताया कि उसकी मां ने उसे घर से निकाल दिया है। मेरी पत्नी के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं पूरे मामले में एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।