ब्रांडेड सामान न लाने पर पति ने दिया तलाक, महिला ने ससुर और देवर पर लगाया गंभीर आरोप
punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2022 - 06:59 PM (IST)

बरेली: काशीपुर क्षेत्र में एक बार फिर तीन तलाक का मामला समाने आया है। महिला ने पति पर दहेज में 50 हजार व ब्रांडेड सामान नहीं लाने पर तलाक देने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
क्या है पूरा मामला?
कोतवाली काशीपुर निवासी एक महिला ने बताया कि वर्ष 2021 में उसकी शादी धामपुर, जिला बिजनौर, यूपी निवासी तारिक के साथ हुई थी। जिसमें उसके परिवार वालों ने अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज दिया था। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही उसके पति व ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे। साथ ही ब्रांडेट सामान और 50 हजार रुपये की मांग करने लगे। वहीं, महिला ने देवर व ससुर पर गलत नीयत रखने का आरोप भी लगाया।
पति पहले से शादीशुदा थाः महिला
महिला के मुताबिक उसका पति पहले से शादीशुदा था। जो बात ससुरालवालों ने उससे व उसके परिवार वालों से छिपाकर रखी थी। महिला ने आरोप लगाया कि फरवरी 2022 में उसके ससुरालियों ने उसका दुपट्टे से गला दबाकर और मारपीट कर जान से मारने का प्रयास किया। जिसके बाद महिला अपने मायके आ गई और प्रकरण में पुलिस, महिला हेल्प लाइन व महिला आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई।
4 अक्टूबर 2022 को पति ने दिया तलाक
महिला के मुताबिक 4 अक्टूबर 2022 को लगभग 2 बजे महिला आयोग की पहली काउंसिलिंग समाप्त होने के बाद बाहर आकर उसके पति तारिक ने उसे तीन तलाक दे दिया। मामले में महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जिस पर पुलिस ने पति सहित सास, ससुर, देवर व ननद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।