‘पति ‘साइको’… अब बर्दाश्त नहीं’, मेरठ में पत्नी का गंभीर आरोप- बेडरूम में लगाए कैमरे, रिकॉर्ड करता है सब कुछ

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 12:03 AM (IST)

Meerut News: मेरठ में एक महिला ने अपने पति पर अवैध निगरानी और घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए हैं। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली शाहीन नामक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पति राजेश उस पर लगातार शक करता है और इसी वजह से उसने घर के कोने–कोने में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। महिला का आरोप है कि पति  न सिर्फ उसकी हर गतिविधि पर नजर रखता है, बल्कि मामूली बात पर भी मारपीट करता है।

कोलकाता में बार गर्ल थी शाहीन, वहीं हुई थी मुलाकात
शाहीन ने बताया कि वह शादी से पहले कोलकाता में बार गर्ल के रूप में काम करती थी। वहीं उसकी मुलाकात राजेश से हुई और तीन साल पहले दोनों ने शादी कर ली। आरोप है कि शादी के बाद उसे पता चला कि राजेश पहले से शादीशुदा था और उसके बच्चे भी हैं—यह बात उसने पहले छुपाई थी। शादी के बाद शाहीन और राजेश के यहां एक बच्चा भी हुआ।

बेडरूम तक में लगवाए कैमरे
महिला के अनुसार, राजेश ने पूरे घर में कैमरे लगवा दिए हैं—यहां तक कि बेडरूम में भी। शाहीन का कहना है कि वह घर से बाहर जाए या किसी से बात करे, पति तुरंत पूछताछ करता है। उसने बताया कि कई बार पति उसे कमरे में बंद करके पीटता है और मानसिक प्रताड़ना देता है। शाहीन ने पति को "साइको" बताते हुए कहा—“अब यह सब बर्दाश्त नहीं।”

घर से निकालने की धमकी भी देता है पति
शिकायत में महिला ने कहा कि राजेश जीएसटी बिलिंग का काम करता है और घर उसके (शाहीन) नाम पर है, इसके बावजूद वह आए दिन उसे घर से निकालने की धमकी देता है। लगातार तनाव और हिंसा से परेशान होकर शाहीन ने ब्रह्मपुरी थाने में लिखित शिकायत दी है।

पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारी इसे एक गंभीर घरेलू हिंसा का मामला मानकर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static