मामूली विवाद के चलते पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर फांसी लगाकर खुद भी दी जान
punjabkesari.in Tuesday, Oct 24, 2023 - 04:11 PM (IST)

Bahraich News: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के नानपारा कस्बे में एक ई-रिक्शा चालक ने रस्सी से गला कसकर और लोहे की छड़ से वार करके अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या कहती है पुलिस?
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पवित्र मोहन त्रिपाठी ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश के हमीरपुर जिले का निवासी धीरज (30) बहराइच के नानपारा कस्बे की नई बस्ती मोहल्ले में स्थित अपनी ससुराल में रहकर ई रिक्शा चलाता था। उन्होंने बताया कि 23 , 24 अक्टूबर की दरम्यानी रात पति और पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। रात करीब दो बजे धीरज ने रस्सी से गला दबाकर और लोहे की छड़ से आरती पर हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके बाद में धीरज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
ये भी पढ़ें....
- लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर इलाहाबाद HC की टिप्पणी, कहा- 'ऐसे रिश्ते 'टाइमपास' होते'
- दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे शख्स ने प्राइवेट पार्ट में छुपा रखा था 36 लाख का सोना, एयरपोर्ट पर एक्स-रे से हुआ खुलासा
त्रिपाठी ने बताया कि धीरज और आरती की 4 साल की बेटी और 6 साल का बेटा है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।