पति का दूसरी महिला के साथ था अवैध संबंध, पत्नी ने किया विरोध तो गला घोंटकर कर दी हत्या

punjabkesari.in Monday, May 02, 2022 - 12:49 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कथित रूप से अवैध संबंधों का विरोध करने पर एक महिला की उसके पति ने गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि परचापार क्षेत्र के रामपुर गांव में सोहनलाल नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी शर्मिष्ठा (33) की रविवार शाम गला घोंटकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में सोहनलाल, उसके पिता रामलाल और भाई पुष्पेन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सोहनलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक परिजन का आरोप है कि सोहनलाल का किसी दूसरी महिला से नाजायज रिश्ता था। शर्मिष्ठा इसका विरोध करती थी। कथित तौर पर इसी को लेकर उसकी हत्या कर दी गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static