पति अब परमेश्वर नहीं! आपसी विवाद में पति ने पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या, गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, May 31, 2021 - 01:21 PM (IST)

बांदा: बांदा जिले के तिंदवारी क्षेत्र में आपसी विवाद के दौरान एक युवक ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार सुबह आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार सुबह पिपरगवां गांव के सुनील वर्मा ने विवाद के दौरान अपनी पत्नी सरोज (22) की पिटाई कर दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका के पिता बड़कू वर्मा ने सुनील और उसके छोटे भाई रज्जू के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है। सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया है। रज्जू की तलाश की जा रही है।