आपसी विवाद में हैवान बना पति, कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2024 - 01:35 PM (IST)
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर आपसी विवाद में शख्स ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी बेटी को सुबह हुई। मां को लहूलुहान देखकर बेटी ने चीख पुकार मचाई। बेटी की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस का दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दें कि मामला फतेहाबाद कस्बे के गांव नगला गड़रिया की है। जहां पर रात आपसी विवाद में पति ने सोते वक्त पत्नी मुन्नी देवी (52) की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद दीवार फांदकर भाग निकला। घटना की जानकारी सुबह बेटी को हुई मायके पक्ष से भाई ने बहनोई पर केस दर्ज कराया है
एसीपी ने बताया कि हत्यारोपी को पकड़ने के लिए दो टीमें बना दी गई है। उन्होंने कहा कि बेटे ललित कुमार ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने उसके पिता को दीवार फांदकर घर से भागते देखा है। शनिवार की शाम माता-पिता में झगड़ा हुआ था। पिता, मां, बहन और छोटा भाई आंगन में सो रहे थे। रात में पिता ने मां की हत्या कर दी। मुन्नी देवी के भाई रामभजन (निवासी सोफीपुर, बसई मोहम्मदपुर, फिरोजाबाद) की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी श्रीभगवान के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला रहा है संभावना जताई जा रही है कि घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो। फिलहाल घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है।