चौकीदार ने शराब पीने से किया मना, युवक ने दांतों से काट ली नाक, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 06:58 PM (IST)

हरदोई (मनोज सहारा) : हरदोई के पिहानी इलाके में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।यहां पर चौकीदार ने शराब पीने से मना कर दिया तो एक युवक ने चौकीदार की नाक काट ली जिससे वह लहूलुहान हो गया। चौकीदार की कटी नाक लेकर पत्नी जिला अस्पताल पहुंची और उसको इलाज के लिए भर्ती कराया है। पुलिस ने इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी  को गिरफ्तार भी कर लिया है।

हैरान कर देने वाली घटना पिहानी थाना क्षेत्र की है। यहां की ग्राम सभा सन्तरहा के निवासी बलबीर अपने बेटे नंदलाल के साथ संतरहा गांव लौट रहा था। बस से उतरने के बाद उसको तेजीपुरवा मजरा जमुही निवासी  रोहित मिला और उसने उसे शराब लाने के लिए पैसे दिए जिसके बाद बलवीर ने शराब तो ला दी लेकिन भूखा होने के कारण पीने से मना कर दिया।रोहित ने बलवीर पर शराब पीने का दबाव डाला इनकार करने पर दोनों में बहस शुरू हो गई। 
गुस्से में आकर रोहित ने दांत से बलवीर की नाक काट दी। जिसके बाद घायल होकर बलवीर सड़क पर गिर पड़ा।स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पिहानी पहुंचाया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पीड़ित बलवीर पिहानी कोतवाली में चौकीदार है।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।एएसपी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में कार्यवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static