''मैं 7 दारोगा का हाथ-पैर तुड़वाकर यहां तक पहुंचा हूं'', यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 01:11 PM (IST)

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह मंच से एक विवादित बयान देते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने पुलिसवालों की ओर इशारा करते हुए कहा कि मैं यहां ऐसे नहीं पहुंचा हूं, 7 दारोगा का हाथ-पैर तुड़वाकर और उन्हें गड्ढे में फेंकवाकर यहां तक पहुंचा हूं।

मैं 7 दारोगा का हाथ-पैर तुड़वाकर यहां तक पहुंचा हूं: संजय निषाद
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह बयान उस समय सामने आया जब मंत्री संजय निषाद सुल्तानपुर जिले में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके समुदाय के कई लोगों को झूठे मामलों में फंसाया गया है। उन्होंने पुलिस से कहा कि हमारे लड़कों के ऊपर से सभी फर्जी केस हटा दो, नहीं तो हम आंदोलन करेंगे। दारोगा सस्पेंड हो जाएगा और मैं मुख्यमंत्री से भी शिकायत करूंगा। मैं ऐसे ही यहां तक नहीं पहुंचा हूं, मैंने कई दारोगाओं का हाथ-पैर तुड़वाकर यहां तक पहुंचा हूं।

दारोगा अगर ज्यादा ड्रामा करेगा तो उसे जेल में डाल देंगे: संजय निषाद
बताया जा रहा है कि संजय निषाद ने आगे कहा कि अगर किसी निषाद को झूठे मामले में फंसाया गया तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। दारोगा अगर ज्यादा ड्रामा करेगा तो उसे जेल में डाल देंगे, और उसे बेल भी नहीं मिलेगी। जरूरत पड़ी तो दारोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी करेंगे। यह विवादित बयान तब आया जब संजय निषाद अपनी निषाद पार्टी की जनाधिकार यात्रा के दौरान सुल्तानपुर जिले में पहुंचे थे। उन्होंने चांदा इलाके के मदारडीह गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बयान दिया।

जानिए, क्या था पूरा मामला?
दरअसल, 14 मार्च को होली के दिन जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में रंग खेलने को लेकर एक विवाद हुआ था। इस विवाद में एक दलित और निषाद परिवार के बीच मारपीट हो गई थी, जिससे 65 वर्षीय दलित महिला सुनरा देवी की मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों की शिकायत के आधार पर शाहपुर गांव के ग्राम प्रधान कृष्णा कुमार निषाद समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इनमें से 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

बताया जा रहा है कि जब यह जानकारी मंत्री संजय निषाद को मिली, तो उन्होंने मंच से पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निषाद समाज के लोग निर्दोष हैं और उन्हें फर्जी मामलों में फंसाया गया है। उन्होंने पुलिस से मांग की कि इन लोगों को छोड़ा जाए, वरना वे कड़ी कार्रवाई करेंगे। अब संजय निषाद के इस बयान के बाद यह मामला और भी विवादों में घिर गया है, और यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static