''I Love Mohammad'' पोस्टरों से मेरठ में मचा बवाल — रातोंरात दीवारों पर चस्पा किए गए पर्चे, अब CCTV खंगाल रही पुलिस
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 10:41 AM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के मवाना कस्बे में बुधवार की देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब मुन्नालाल मोहल्ले की कुछ दीवारों और घरों के दरवाजों पर अचानक 'आई लव मोहम्मद' (I Love Mohammad) लिखे हुए पोस्टर चिपके हुए मिले। रात में ही पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सभी पोस्टरों को तुरंत हटा दिया गया।
इन घरों पर लगे थे पोस्टर
पुलिस जांच में सामने आया कि ये पोस्टर मुख्य रूप से इमरान भोला, इरशाद, फुरकान और गुलफाम के मकानों की दीवारों और दरवाजों पर चिपकाए गए थे। मकान मालिकों ने पुलिस को बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है न तो उन्होंने पोस्टर लगाए और न ही उन्हें पता है कि किसने लगाए।
मकान मालिकों की बात
इन लोगों ने साफ कहा कि वे खुद इस घटना से हैरान हैं और किसी शरारती तत्व ने जानबूझकर यह हरकत की है ताकि मोहल्ले का माहौल बिगाड़ा जा सके। सभी ने पुलिस से मांग की है कि जो भी इसके पीछे है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
CCTV से मिल सकता है सुराग
पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आधी रात को ये पोस्टर किसने और कब लगाए। इसके साथ ही पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस हरकत के पीछे इरादा क्या था — क्या यह शरारत थी या माहौल खराब करने की साजिश।
पुलिस अलर्ट पर
घटना के बाद गश्त बढ़ा दी गई है और पूरे मोहल्ले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जाएगा।