‘दीपोत्सव में मुझे नहीं बुलाया...’, सपा सांसद अवधेश प्रसाद बोले- भाजपा ने कर दिया है त्योहारों का राजनीतिकरण

punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 10:52 PM (IST)

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बुधवार को भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। रिकॉर्ड 25 लाख से ज्यादा दीयों से सरयू तट जगमगा उठा। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी वहां मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने त्योहारों का भी राजनीतिकरण कर दिया है।

प्राण प्रतिष्ठा की तरह अब दीपोत्सव के आमंत्रण पर विवाद
दीपोत्सव में सपा सांसद को आमंत्रित न करने पर उन्होंने कहा कि यह भाजपा की सोच की मानसिकता है कि त्योहारों का भी राजनीतिकरण कर दिया है। दीपोत्सव में वही गये जिनको कार्ड दिया गया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस दीपोत्सव में किसानों व गरीबों के लिये कोई जगह नहीं थी। दीपोत्सव में मुझे क्यों नहीं बुलाया गया यह भाजपा की सोच है और उनकी विचारधारा है। उनकी मानसिकता है कि इन पर्वों को हम सब मिलजुलकर सदियों से मनाते चले आ रहे हैं। तमाम लोग यह कहते हुए पाये गये कि अगर आप दीपोत्सव में जाते तो केवल आपकी ही चर्चा होती इसलिए मुझको नहीं बुलाया गया।

 किसानों को ही नहीं बुलाया
अवधेश प्रसाद ने कहा कि मीडिया केवल मुझे कवर करती इसलिए दीपोत्सव में नहीं बुलाया। हमारा देश किसानों का देश है लेकिन किसानों को ही नहीं बुलाया। बता दें कि बुधवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर में पहली बार दीपोत्सव के दीये जलाए गए। सरयू के किनारे 25 लाख से ज्यादा दीये जलाकर नया रेकॉर्ड कायम किया गया। वहीं 1121 वेदाचार्यों ने एक साथ आरती करके एक और विश्व रिकॉर्ड कायम किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static