ICMR सीरो सर्वेः थर्ड कोरोना वेव की आशंका के बीच बड़ी राहत, UP के 71% लोगों में मिली एंटीबॉडी

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 08:58 PM (IST)

लखनऊः कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच यूपी के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश के 71 फीसदी लोगों में इस वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी मिली हैं। मध्य प्रदेश के सबसे ज्यादा 79% लोगों में एंटीबॉडी पाई गई। 75% के साथ राजस्थान दूसरे नंबर पर रहा। आईसीएमआर की ओर से पिछले महीने 11 राज्यों में करवाए गए सीरो सर्वे में इन बातों का खुलासा हुआ है।

बता दें कि 14 जून से 16 जुलाई के बीच करवाए गए सीरो सर्वे की रिपोर्ट बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की थी। सर्वे के मुताबिक केरल में सबसे कम 44 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाई गई। फिलहाल देश के कुल नए केसों में से आधे केरल से ही हैं। सर्वे में 6 से 17 साल के बच्चे भी शामिल थे। सर्वे के मुताबिक जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं ली उनमें से केवल 62.3% में ही एंटीबॉडी पाई गई। एक डोज लेने वालों में से 81% और दो डोज लेने वालों में से 89.90% लोगों में एंटीबॉडी पाई गईं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static