संभल वाले अपने तरीके नहीं सुधारे तो उनका भी हश्र आजम खान जैसा ही होगा: योगी के मंत्री ने सपा सांसद को दी नसीहत

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 06:58 PM (IST)

लखनऊ: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने संभल हिंसा को लेकर सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क को लेकर बड़ा बयान दिया है।  उन्होंने कहा कि "अगर संभल के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने अपने तरीके नहीं सुधारे तो उनका भी हश्र आजम खान जैसा ही होगा। उन्होंने कि कहा कि मुलायम सिंह यादव असली नेता थे, जिनके अखाड़े में पहलवान पैदा होते थे, लेकिन आज समाजवादी पार्टी भाड़े के पहलवान पैदा कर रही है।  उन्होंने कहा कि सपा ने आजम खान की दशा को खराब कर दी है। उन्होंने कहा कि 19 प्रतिशत वोट लेकर आजम खान ने समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाई। उसके बाद उन्होंने उनके शासन काल में गलत काम किया उस वजह में जेल जाना पड़ा।  

उन्होंने कहा कि वह खुद उन सभी तारीखों पर कुंभ मेला में पहुंचेंगे, जिन तारीखों पर खालिस्तान समर्थक आतंकी पन्नू ने धमकी दी है। मेले में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है। वहां वह खुद पहुंचकर लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करेंगे। मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि देश ने एक अभिभावक खोया है। 
 

ये भी पढ़ें:- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर अखिलेश ने जताया दुख, कहा- अच्छे प्रधानमंत्री के तौर पर उन्हें याद करेगा देश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। अखिलेश यादव ने कहा, "डॉ. मनमोहन सिंह ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने देश को आर्थिक रूप से मजबूत किया, आज देश में जो बहुत कुछ दिख रहा है, वो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की वजह से है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static