'हिंदुस्तान में रहना है-तो राधे राधे कहना है', बीजेपी विधायक का वीडियो
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 07:50 PM (IST)
अमेठी: उत्तर प्रदेश के तिलोई विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक और राज्य सरकार के स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें उनको यह कहते सुना जा सकता है कि, ''हिंदुस्तान में रहना है तो राधे राधे कहना है!'' इस बारे में जब फोन पर राज्य मंत्री सिंह से बातचीत की गयी तो उन्होंने कहा कि ''जो चल रहा है चल रहा है, आगे मैं इस पर और कुछ नहीं कहना चाहता हूं।'' मयंकेश्वर शरण सिंह के इस नारे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सूत्रों ने बताया कि राज्य मंत्री द्वारा नौ दिवसीय राम कथा का आयोजन किया गया था, जिसका समापन 30 नवंबर को हुआ। यह वीडियो कथा के समापन के समय का ही बताया जा रहा है। राम कथा के समापन के मौके पर सिंह ने मंच से जय श्री राम के साथ ही नारा लगाया कि ''हिंदुस्तान में रहना है तो राधे-राधे कहना है।'' उधर तिलोई के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अजय सिंह ने पूछे जाने पर बताया कि वह इस वायरल वीडियो पर किसी भी तरह की कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें:- कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्का मुक्की, अजय राय बोले- विफलताओं को छिपाने के लिए अन्याय कर रही सरकार
लखनऊ/संभल: उत्तर प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय से संभल जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। संभल जाने की कोशिश के तहत राय कार के चालक की सीट पर स्वयं बैठे और उनके बगल में पार्टी के वरिष्ठ नेता पी एल पुनिया बैठे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके लिए रास्ता साफ करने के लिए पुलिस से धक्का मुक्की भी की।