एमएसएमई के विकास में आईआईए का योगदान सराहनीय: अनुप्रिया पटेल
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 12:37 AM (IST)

Lucknow News: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के विकास और विस्तार में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है।
आईआईए के 40वें वार्षिकोत्सव की साप्ताहिक श्रृंखला का उद्घाटन करते हुए मंत्री ने कहा, "किसी संगठन को बनाना अपेक्षाकृत आसान होता है, लेकिन चार दशकों तक लगातार अपने उद्देश्य पर अडिग रहना और प्रभावी कार्य करना वास्तव में प्रशंसनीय है।" उन्होंने आगे कहा कि एमएसएमई सेक्टर देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इसके अधिकारों एवं विकास के लिए निरंतर संघर्ष और सहयोग की आवश्यकता है।
उन्होंने आईआईए के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संगठन ने न केवल उद्यमियों की आवाज को बुलंद किया है, बल्कि उन्हें अवसर और मंच भी प्रदान किया है। आईआईए भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में उद्यमियों, उद्योग प्रतिनिधियों और कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।