आईआईटी दुष्कर्म कांड: IIT की PHD छात्रा ने ACP पर लगाया रेप का आरोप, जानें कौन हैं मोहसिन खान जिनपर पहले भी लग चुके हैं आरोप
punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 12:44 PM (IST)
कानपुर : अक्सर हम पुलिस की वर्दी देख कर खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। हमें लगता है कि पुलिस है तो वह हमारी रक्षा जरुर करेगी। लेकिन तब क्या हो जब रक्षक ही भक्षक बन जाए और लोगों की इज्जत को तार-तार कर दे। कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से सामने आया है। कानपुर के एसीपी कलक्टरगंज मोहसिन खान पर आईआईटी की छात्रा से दुष्कर्म का आरोप लगा है।
एसीपी ने शादी का झांसा देकर बनाए संबंध
दरअसल, आईआईटी कानपुर में पीएचडी कर रही छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान पर आरोप लगाया है कि उन्होंने छात्रा को शादी का झांसा देकर उससे कई बार संबंध बनाए। साथ ही अपनी शादी की बात भी छिपाई। छात्रा ने गुरुवार को कल्याणपुर थाने में इस मामले को लेकर केस दर्ज कराया है।
लड़की कर रही ब्लैकमेल - मोहसिन
छात्रा द्वारा केस दर्ज करवाए जाने के बाद पुलिस ने मोहसिन खान से पूछताछ की। पूछताछ के दौरेान एसीपी ने लड़की पर आरोप लगाते हुए कहा कि लड़की उन्हें ब्लैकमेल करती है। हाथ की नस काटकर जान देने की धमकी देती है। मोहसिन खान ने आगे कहा कि उनकी लड़की से सिर्फ दोस्ती है और वह उनपर शादी के लिए दबाव बना रही है।
पहले से शादीशुदा हैं एसीपी मोहसिन खान
बता दें कि एसीपी मोहसिन खान पहले से शादीशुदा हैं। छात्रा का कहना है कि एसीपी ने उससे कहा था कि उनकी शादी नहीं हुई है। वह छात्रा को शादी के झांसे में लेकर उससे यौन शोषण करते रहे। जब उसने शादी की बात कही तो एसीपी ने कहा कि उनका पत्नी से तलाक होने वाला है। पीड़िता ने मांग की है कि उसकी पहचान को गुप्त रखते हुए एसीपी के खिलाफ रेप और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया जाए।
आरोप सामने आने के बाद एसआईटी गठित
बता दें कि मामला सामने आने के बाद इसे सुलझाने के लिए एसआईटी की टीम गठित की गई है। जिसकी अध्यक्षता एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह कर रही हैं। अर्चना सिंह की अध्यक्षता वाली विशेष जांच टीम के लिए छात्रा और एसीपी के बीच चैट, वीडियो और आईआईटी के सीसीटीवी फुटेज अहम सबूत बन सकते हैं।
वहीं इस मामले पर एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने कहा कि पीड़ित छात्रा की तहरीर पर एसीपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही छात्रा के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज किए जाएंगे। साथ ही पूरे मामले में जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। एसआईटी डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा के पर्यवेक्षण में काम करेगी।
कौन हैं मोहसिन खान
मो. मोहसिन खान 2013 बैच के पीपीएस अफसर हैं। वह मूलरूप से यूपी की राजधानी लखनऊ के रहने वाले हैं। कानपुर से पहले एसीपी की आगरा में तैनाती थी। इस दौरान मोहसिन खान खूब चर्चा में रहे थे। दरअसल, मोहसिन खान आगरा में सीए ताज सुरक्षा के पद पर तैनात थे। उनकी जिम्मेदारी ताज का दीदार करने आए विदेशी पर्यटकों को खरीदारी कराने, घुमाने और उनकी सुरक्षा की थी। जिसे मोहसिन ने बखूबी निभाया। विदेशी पर्यटकों के साथ दोस्ती कर उन्हें खरीदारी कराने के लिए वे ऐसी दुकान पर ले जाते थे। लेकिन यहां मोहसिन का कमीशन सेट था। इसकी शिकायत तत्कालीन एसएसपी को कई बार मिल चुकी थी लेकिन इसके कोई साक्ष्य नहीं मिल पाए थे। इस वजह से कोई उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। 12 दिसंबर 2023 से वह कानपुर में तैनात थे। जुलाई 2024 में मोहसिन खान ने आईआईटी से साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन एंड साइबर क्रिमिनोलॉजी से पीएचडी शुरू की और इसी दौरान ही एसीपी की मुलाकात पीएचडी कर रही छात्रा से हुई थी।