1500 से 2500 तक रेट तय... पासपोर्ट जांच के नामपर थाने में खुलेआम हो रही अवैध वसूली, विरोध करने पर अपराधी लिखने की दी जाती धमकी
punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 02:47 PM (IST)
Fatehpur News, (मो. यूसुफ़): एक ओर जहां प्रदेश की योगी सरकार ईमानदारी का पाठ पढ़ाकर प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने में लगी है वहीं दूसरी ओर फतेहपुर की किशनपुर पुलिस योगी के मंसूबों पर पानी फेरने में लगी हुई है। ऐसा ही किशनपुर थाने से देखने को मिला जहां थाने में जांच के नाम पर खुलेआम रिश्वत लिए जाना का मामला सामने आया है।
पासपोर्ट की जांच के नामपर खुलेआम अवैध वसूली
बता दें कि किशनपुर थाना के बाहर मौजूद युवक ने बताया की पासपोर्ट जांच में हमलोगों को थाने बुला कर पैसे मांगे जाते है और नहीं देने पर डराया जाता है। वहीं पासपोर्ट की जांच के नामपर खुलेआम अवैध वसूली की जाती है। जिसके लिए थाने के एक कांस्टेबल को इसी ड्यूटी मे लगाया गया है। जो पासपोर्ट जांच कराने के लिए पहुंचने वाले लोगों के कागज को चेक करता है। और उसके बाद सी. सी. टी. एन. एस. रूम से मिले आदेश के बाद वसूली की तय रेट 1500 से 2500 की डिमांड करता है। जो लोग पैसा नहीं देते उन लोगों की रिपोर्ट पर छेड़छाड़ कर परेशान किया जाता है।
इससे कम रकम देने पर गलत रिपोर्ट लगाने व जांच में अपराधी लिखने की धमकी दी जाती है। जिससे लोग डरकर पैसा दे देते है। वहीं सिपाही के अनुसार वसूली गई रकम का हिस्सा सबको दिया जाता है। यहा तक की एल. आई. यू.का भी यही से खर्चा पानी लेने की बात कहते सुना जा सकता है।
वहीं अवैध वसूली का मामला सामने आते ही फतेहपुर पुलिस ने किशनपुर थाना प्रभारी को जांच कर अवश्यक कार्यवाही करने का आदेश दिया है। लेकिन सवाल उठता है कि जिस थाने पर अवैध वसूली का आरोप है। उस थाने से निष्पक्ष जांच की क्या गारंटी है। जबकि बताया जाता है की जांच के नामपर वसूली थाने के सभी कर्मियों व प्रभारी की जानकारी में रहते हुऐ की जाती है।