सट्टा चलाने नाम पर करते थे अवैध वसूली, दो पत्रकार गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 17, 2021 - 03:14 PM (IST)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सट्टा चलाने के नाम पर पुलिस अफसरों के नाम का प्रयोग कर दो पत्रकार एक युवक से फर्जी तरीके से डेढ़ लाख रूपये की वसूली की थी। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने दो पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित का आरोप है कि तथाकथित पत्रकार पहले अधिकारियों को मैनेज करने नाम पर पीड़ित से 1.60 लाख  रुपये लिए फिर पीड़ित से दोबारा रकम की डिमांड की गई। न देने पर अखबार में नाम पछापने की धमकी दी। इस पर पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक मामला बुलंदशहर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां पर दो तथाकथित पत्रकार एक युवक से सट्टा चलाने के नाम पर 1.60 लाख  रुपये लिए। वहीं कई बार इन तथाकथित पत्रकारों ने रुपया न देने पर अखबार में नाम छपवाने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने एसपी सिटी से की। उन्होंने ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सीओ सिटी को जांच सौंपी जिसे में दो तथाकथित पत्रकार मनोज ठाकुर और रविन्द्र नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया इनके पास से 90 हज़ार,नकद बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static