बाराबंकी में 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस के साथ कुल संक्रमितों की संख्या हुई 236

punjabkesari.in Tuesday, Jun 16, 2020 - 03:27 PM (IST)

बाराबंकी: कोरोना वायरस के संक्रमण की मार झेल रहे उत्तर प्रदेश में राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। यहां दिन-प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। वहीं बाराबंकी में आज 3 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जिला प्रशासन ने संक्रमित पाये गये व्यक्तियों की इलाको में प्रोटोकॉल के तहत कार्यवाही शुरू कर दी है।

बता दें कि जनपद में कोरोना मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले के टिकैतनगर और पूरेडलई इलाके में 3 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। 3 नए कोरोना मरीजों के मिलने के बाद जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 236  हो गई है। इनमें से कुल 66 कोरोना के एक्टिव केस हैं। वहीं सीएम हेल्पलाइन कार्यालय लखनऊ में कार्यरत बाराबंकी शहर निवासी दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिलाधिकारी के अनुसार इनकी गणना लखनऊ में होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static