UP में बेखौफ दबंग! जौनपुर में मामूली विवाद पर युवक की सरिया से पीट-पीटकर हत्या

punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2022 - 05:36 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की दबंग ने सरिया से पीट-पीटकर हत्या कर दी है।  पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि क्षेत्र के ग्राम सेल्हुआपार गांव निवासी सचिन सिंह (17) शुक्रवार शाम मोकलपुर बाजार सब्जी खरीदने के लिए गया था। घर लौटते समय उसकी विकास यादव से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद गांव के समीप नहर के पास देर रात सचिन के परिजनों को उसके घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली।

सूचना पर पहुंचे परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है। आरोपी फरार बताया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static