ट्रेन में वेंडर की पिटाई से तड़प उठा यात्री, खाने की महंगाई को लेकर पूछा था सवाल...टूट पड़ा पूरा गैंग

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 02:54 PM (IST)

Train me marpit:  यूपी के झांसी में पहुंची अंडमान एक्सप्रेस ट्रेन में एक वेंडर की गुंडई सामने आई है। दरअसल, एक युवक ने ट्रेन में बेचे जे रहे खाने के दामों को लेकर सवाल करने लगा फिर क्या इतने में वेंडर को इतना गुस्सा आया कि वह यात्री की बेल्टों से पिटाई करने लगा। फिलहाल इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मनबढ़ वेंडर के द्वारा पीटा गया व्यक्ति का नाम निहाल है और वह बीना का रहने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार, वह 25 अक्टूबर को अपने परिवार के साथ कटरा जा रहा था। सफर के दौरान ही उसने खाना ऑर्डर किया था। वेंडर ने यात्री के सीट पर खाना ला कर दिया, लेकिन जब उसने खाने का बिल देखा तो उसका होश उड़ गया।

अपने साथियों के साथ टूट पड़ा वेंडर
दरअसल, रेवले के द्वारा खाना 110 रूपए में दिया जाता है लेकिन वेंडर उस खाने का दाम 130 रूपए ले रहा था। रेलवे के गाइडलाइन का हवाला देते हुए यात्री ने वेंडर से सवाल किया कि आखिर खाने के दाम में इतना अधिक क्यों लिया जा रहा है। इतना कहना ही युवक की सबसे बड़ी गलती साबित हुई। यह सुनते ही वेंडर गुस्से में बोगी से निकल गया और कुछ देर बाद हाथ में बेल्ट लिए वापस लौटा। उसके साथ कुछ और युवक भी थे,  जो शायद उसी गैंग का हिस्सा थे।

बेल्ट की चोटों से निहाल तड़प उठा
खाने के दाम को लेकर बह होने लगी। अचनाक वेंडर को इतना गुस्सा आया कि उसने पहले तो युवक को गालियां दीं, फिर उसे धक्का देकर ट्रेन के अंदर गिरा दिया. इसके निहाल के गिरते ही बेल्ट बरसने लगा. इस दौरान यात्री चीखता रहा ‘भैया छोड़ दो, गलती हो गई’ लेकिन, वेंडर की हैवानियत नहीं थमी।

पुलिस ने नहीं दर्ज की शिकायत
वहीं, इस मामले को लेकर ट्रेन के बीना स्टेशन पहुंचने पर निहाल जीआरपी थाने गया और घटना की शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की. लेकिन, पुलिस ने तो ऊपर से नमक छिड़क दिया। मौके पर वहां मौजूद सिपाहियों ने कहा, ‘ग्वालियर पेशी पर जाना होगा, तभी FIR होगी.’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static