बुर्का पहने महिला को KISS करके भागा मनचला, बाइक सवार की हरकत CCTV में कैद...VIDEO वायरल

punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 04:51 PM (IST)

मेरठ ( आदिल रहमान ): उत्तर प्रदेश पुलिस महिलाओं को बेखौफ होकर घरों से निकलने की आजादी देने का दावा कर रही है । जहां पुलिस का दावा है कि महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वाले बेलगाम मनचले पर पुलिस के द्वारा लगाम कसी जा चुकी है और अब महिलाओं के साथ छेड़खानी के वारदात को करने से भी पुलिसिया करवाई को सुनकर सिहर उठते हैं । लेकिन पुलिस के इन दावों को गलत साबित करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जोकि चर्चाओं का विषय बना हुआ है । सीसीटीवी में कैद हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह पुलिस से बेखौफ होकर सरेराह मनचला महिला को किस कर फरार हो जाता है । मनचले के द्वारा महिला को किस करने का ये वीडियो पास में लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है । 

 

दरअसल , मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के अहमदनगर में मनचले के द्वारा सरेराह महिला को किस करने का एक वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है जोकि सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है । सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बुर्का पहनी महिला एक बच्चे के साथ आ रही है कि तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे मनचले ने महिला के पास मोटरसाइकिल रोकी और उसे एकाएक किस कर डाला । इससे पहले की महिला कुछ समझ पाती तब तक मनचले फरार हो चुका था । इस दौरान महिला ने चिल्ला कर मनचले को पकड़ने के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन मनचले घटना को अंजाम देकर फरार हो चुका था । तस्वीरों आप देख सकते हैं कि किस तरह पुलिस से बेखौफ मनचले सरेराह बुर्का पहनी महिला को किस कर फरार हो जाता है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static