मुरादाबाद में 15 दिन के बेटे को फ्रीजर में रखकर सो गई मां, रोने की आवाज सुनकर कमरे में आए स्वजन तो बची जान; डॉक्टरों ने बताया महिला को 'पोस्टपार्टम साइकोसिस'

punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 03:38 PM (IST)

Moradabad News: शहर के करुला इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला ने अपने महज 15 दिन के नवजात शिशु को फ्रीजर में रख दिया। गनीमत रही कि समय रहते बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजनों ने उसे बाहर निकाल लिया और उसकी जान बच गई। यह घटना शुक्रवार को हुई जब महिला ने शिशु को फ्रीजर में लिटाकर खुद सोने चली गई। कुछ ही देर में बच्चे की रोने की आवाज ने घरवालों का ध्यान खींचा। जब वे कमरे में पहुंचे तो देखा कि नवजात फ्रीजर में रखा हुआ है। तुरंत उसे बाहर निकाला गया और डॉक्टरों से संपर्क किया गया।

झाड़-फूंक के बाद डॉक्टर से इलाज की ओर बदला रुख
शुरुआत में परिजन इस घटना को "ऊपरी हवा" का असर मानकर झाड़-फूंक में लग गए, लेकिन महिला की हालत में सुधार न होने पर उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया। मनोरोग विशेषज्ञों ने जांच के बाद बताया कि महिला पोस्टपार्टम साइकोसिस (Postpartum Psychosis) से पीड़ित है। यह एक गंभीर मानसिक स्थिति है, जो प्रसव के बाद कुछ महिलाओं में पाई जाती है। डॉक्टरों के अनुसार, यह बीमारी महिला को वास्तविकता से काट देती है, और वो अवसाद व भ्रम की स्थिति में रहने लगती है। महिला फिलहाल उपचाराधीन है।

इलाके में बनी चर्चा का विषय
यह विचित्र और चिंताजनक मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। घटना ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को भी रेखांकित किया है, खासकर मातृत्व के बाद महिलाओं में होने वाले मानसिक बदलावों को लेकर।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static