जेल में धर्म के सहारे मुक्ति की तलाश! सौरभ हत्याकांड की हत्यारिन पत्नी मुस्कान का नया रूप… बोलीं- कोख में पल रहा बच्चा बने संस्कारी

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 01:08 AM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): पूरे देश को हिला कर रख देने वाले सौरभ हत्याकांड को अंजाम देने वाली उसकी पत्नी मुस्कान एक बार फिर चर्चाओं में बनी हुई है। जहां अपने पति सौरभ की अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या कर लाश को नीले ड्रम में पैक करने वाली मुस्कान जेल से रिहाई के लिए नवरात्र के व्रत रख रही है। साथ ही हत्यारिन पत्नी मुस्कान रामायण और सुंदरकांड का पाठ भी कर रही है। जहां हत्यारिन पत्नी मुस्कान प्रेग्नेंट है और उसकी चाहत है कि धार्मिक पाठ करने से उसका होने वाला बच्चा संस्कारी बने। इतना ही नहीं व्रत के लिए जेल प्रशासन ने अलग से व्यवस्थाएं कर रखी हैं।
PunjabKesari
पति सौरभ के कत्ल से दागदार है पत्नी मुस्कान का दामन
दरअसल, मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इंद्रा नगर कालोनी में सौरभ हत्याकांड को अंजाम देने वाली उसकी हत्यारिन पत्नी मुस्कान जेल में नवरात्र का व्रत रख रही है और देवी मां की उपासना कर कामना कर रही है कि जेल की चारदीवारी से जल्द उसे मुक्ति मिल जाए। सुबह शाम मुस्कान मां दुर्गा की पूजा अर्चना करती है और शाम को व्रत खोलती है। मुस्कान की कामना है कि उसे जेल से जल्द से जल्द रिहाई मिल जाए। मुस्कान का ये बदला हुआ रूप भी जेल प्रशासन को हैरत में डाल रहा है क्योंकि मुस्कान का दामन अपने पति सौरभ के कत्ल से दागदार है। मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की चाकुओं से गोदकर हत्या कर डाली थी और फिर लाश के टुकड़े करके नीले ड्रम में डालकर उसमे सीमेंट का घोल डाल कर लाश को जमा दिया था। मुस्कान अब अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए और जेल से रिहाई को व्रत रख रही है।

कोख में पल रहा बच्चा बने संस्कारी...मुस्कान रख रही व्रत
जेल की काल कोठरी में बंद हत्यारिन पत्नी मुस्कान प्रिग्नेंट भी है। एक तरफ वो मां दुर्गा के व्रत रख रही है जबकि दूसरी तरफ रामायण और सुंदरकांड का पाठ भी पढ़ और सुन रही है। मुस्कान चाहती है कि उसकी कोख में जो बच्चा पल रहा है वो संस्कारी बने। इसीलिए वो हर नियमित सुंदरकांड का पाठ पढ़ती है और रामायण भी सुनती है। हालांकि हत्यारिन पत्नी मुस्कान के साथ ही जेल में बंद उसके प्रेमी साहिल ने भी नवरात्र का व्रत रखा था। जहां साहिल ने पहला व्रत रखा और फिर आखिरी व्रत रखेगा। जेल में करीब 38 महिलाएं व्रत रख रही हैं जिनके लिए जेल प्रशासन ने पूरे इंतजाम किए हैं। मेरठ की चौधरी चरण सिंह ज़िला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान से मिलने कोई नहीं आता है, लेकिन साहिल से मिलने उसकी नानी और भाई कई बार आ चुके हैं।

अब मुस्कान का बदला हुआ रूप बना चर्चा का विषय
गौरतलब है कि मेरठ के ब्रह्मपुरी थानाक्षेत्र के इंद्रानगर कालोनी में हुए सौरभ हत्याकांड ने पूरी दुनिया में सुर्खियों में रहा था, क्योंकि एक पत्नी इतनी भी बेरहम हो सकती है कि प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या ही नहीं की बल्कि उसकी लाश के टुकड़े करके नीले ड्रम डालकर उसमे सीमेंट का घोल डालकर शव को जमा दिया था और इस शव को निकालने में पुलिस को एढ़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा था। जहां इस हत्याकांड की कहानी सुनकर लोगों की रूह कांप गई थी, लेकिन अब मुस्कान का बदला हुआ रूप भी चर्चा का विषय बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static