''जलकुंभी हटाओ तालाब बचाओ'' अभियान में DM ने खुद तालाब में उतरकर की सफाई, कलेक्टर को देख ग्रामीण भी उतरे किचड़ में

punjabkesari.in Monday, Jun 27, 2022 - 01:15 PM (IST)

बुंदेलखंड:  यूपी के बुंदेलखंड को पानीदार बनाने के लिए PM मोदी भी गंभीर है, PM मोदी के जलसंचय अभियान को लेकर जिला प्रशासन ने खुद मोर्चा संभाला है। जिले की मृत नदियों से लगाकर तालाबो को जलसंचय जीवन संचय अभियान के तहत जीवित करने का कार्य जोरो से चल रहा है।
PunjabKesari
जलकुंभी हटाओ तालाब बचाओ के तहत DM अनुराग पटेल ने तालाब में खुद उतरकर जलकुंभी हटाया, तालाब में पानी भी गले तक था, जिसको देख गांव का सैकड़ो ग्रामीणों ने तालाब से जलकुंभी हटाकर साफ सफाई की। इस अभियान में डीएम के साथ महिला डिप्टी कलेक्टर व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 
PunjabKesari
करीब सुबह 10 बजे बड़ोखर ब्लाक में जिला प्रशासन की टीम करीब 22 बीघे के बड़े तालाब में पहुँचकर जलकुंभी हटाने का कार्य शुरू किया। जिसमें डीएम को तालाब में उतरता देख गांव के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया, तालाब से जलकुंभी और साफ सफाई का कार्य अभी भी जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static