रिश्ते शर्मसार: संपत्ति के लालच में कलयुगी बेटों ने मां को घर से निकाला, दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर पीड़िता
punjabkesari.in Thursday, Nov 11, 2021 - 10:57 AM (IST)

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस में खून के रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां कलयुगी बेटों ने संपत्ति के लालच में अपनी ही मां के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद बेबस मां दर-दर ठोकरें खाने को मजबूर है। बेटों के द्वारा घर से निकाले जाने के बाद पीड़ित मां ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
पूरा मामला थाना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र स्थित गांव ढकपुरा का है, जहां की रहने वाली कमलेश देवी को अपने ही सगे बेटों ने संपत्ति के लालच में मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़ित कमलेश तीन दिन से दर दर भटकने को मजबूर है और अपने रिश्तेदारों के घर रह रही हैं। पीड़ित मां ने प्रशासन के अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई न होने पर थाना हाथरस गेट पहुंच गई और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
बुजुर्ग मां ने जिन लाडलो को अपनी गोद में खिलाया और लोरी सुनाकर बड़ा किया आज उन्हीं के डर से मां घर वापस नहीं जा पा रही है। फिलहाल पीड़ित मां ने दोनों बेटों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि पुलिस ने पीड़ित को मदद का भरोसा दिया और मामले की जांच में जुट गई है।