UP में चुनाव आचार संहिता के अनुपालन में हटाए गए 14,58,365 पोस्टर्स, बैनर्स

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2019 - 11:23 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में अब तक 14,58,365 वॉल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटा दिये गये हैं या ढ़क दिये गये हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन ने अब तक सार्वजनिक स्थानों से वॉल राइटिंग के 72,038, पोस्टर्स 5,15,318, बैनर्स 2,89,759 तथा अन्य मामलों में 2,06,372 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामाग्रियों को हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसी तरह से निजी स्थानों से वॉल राइटिंग के 44,786, पोस्टर्स 1,73,042, बैनर्स 1,03,182, अन्य मामलों में 53,868 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्री हटा दिये गये हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयकर, पुलिस, आबकारी एवं नारकोटिक्स विभाग द्वारा की गयी कार्रवाई में अभी तक 2,45,45,755 रुपये जप्त किये गये। इसी तरह से 494.47 लाख रुपये कीमत की 1,48,194 बल्क लीटर मदिरा जप्त की गयी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static