UP में 24-25 नवंबर को सार्वजनिक छुट्टी का आदेश जारी! स्कूल-कॉलेज और ऑफिस रहेंगे बंद; क्या रविवार सहित रहेगी 3 दिन मौज, ये खबर दूर करेगी सारा कंफ्यूजन
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 12:17 PM (IST)
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने इस साल गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस के सार्वजनिक अवकाश में बड़ा बदलाव किया है। पहले यह छुट्टी 24 नवंबर (सोमवार) को होने वाली थी, लेकिन अब इसे 25 नवंबर (मंगलवार) तक बढ़ा दिया गया है।
सरकारी आदेश के अनुसार, मंगलवार को सभी सरकारी कार्यालय, विश्वविद्यालय, कॉलेज और निजी स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे। प्रमुख सचिव मनीष चौहान ने निर्देश दिए हैं कि परंपरा के अनुसार यह दिन अवकाश का होता है, लेकिन इस बार इसे राजकीय स्तर पर एक दिन आगे बढ़ाया गया है।
इस बदलाव से उन लोगों की उम्मीदें टूट गईं, जो रविवार (23 नवंबर) और सोमवार (24 नवंबर) को जोड़कर दो दिन की छुट्टी की योजना बना रहे थे। अब केवल 25 नवंबर को ही संपूर्ण अवकाश रहेगा, और लगातार दो दिन का आराम नहीं मिलेगा।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि संशोधित आदेश के अनुसार सभी सरकारी और शैक्षणिक संस्थान 25 नवंबर को बंद रहेंगे, और सभी कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को इस बदलाव के अनुसार अपनी तैयारियाँ समायोजित करनी होंगी।

