ध्वजारोहण समारोह; 25 नवंबर को बंद रहेगा Ram Mandir, सिर्फ आमंत्रित अतिथियों को ही होंगे रामलला के दर्शन
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 09:01 AM (IST)
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 25 नवंबर को ध्वजारोहण समारोह के कारण राममंदिर आम भक्तों के लिए बंद रहेगा। ध्वजारोहण समारोह के दिन आमंत्रित अतिथियों को ही रामलला के दर्शन होंगे। इस समारोह को भव्य और दिव्य बनाने की तैयारी चल रही है। समारोह के बाद 26 नवंबर को भोर में चार बजे से आम भक्तों के लिए श्रीराम मंदिर में रामलला के दर्शन शुरू हो जाएंगें।
पीएम मोदी करेंगे ध्वजारोहण
बता दें कि 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे। इस विशेष आयोजन में देश-विदेश से आए सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहेंगे। राम मंदिर के ध्वजारोहण का शुभ मुहूर्त काशी के प्रकांड पंडित पद्मश्री गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने निकाला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 25 नवंबर को मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी (विवाह पंचमी) को मात्र 30 मिनट का विशेष मुहूर्त निकाला गया है। अमृत काल, अभिजित मुहूर्त और विजय मुहूर्त को ध्यान में रखते हुए यह शुभ लग्न निर्धारित किया गया है।
24 नवंबर को भी भक्तों को कराएं जाएंगे दर्शन
ध्वजारोहण समारोह और रामविवाह उत्सव एक दिन होने से अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या आम दिन की तुलना में अधिक रहेगी। अयोध्या जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने बताया कि राममंदिर ध्वजारोहण समारोह में जो आमंत्रित अतिथि एक दिन पूर्व आ जायेंगे उनको 24 नवंबर को ही रामलला के दर्शन करा दिये जाएंगें। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा राममंदिर ध्वजारोहण समारोह में आमंत्रित अतिथियों को साथ में मोबाइल फोन ले जाने पर रोक के बाद राममंदिर में आमंत्रित अतिथियो को कोई दर्शन आवागमन में परेशानी न हो जिला प्रशासन और ट्रस्ट दोनों ने व्यवस्थित योजना बनाकर उसी पर अमल कर रहा है।
अतिथियों के रुकने की हो चुकी तैयारियां
एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि अयोध्या में 24 नवंबर को आने वाले राममंदिर ध्वजारोहण समारोह के अतिथियों के रुकने आने जाने और उनके वाहनों की पार्किंग सब तय कर लिए गए हैं। 25 नवंबर को कौन सा वाहन उनको राममंदिर ले जाएगा, सब सुनिश्चित कर आने वाले अतिथियों को ट्रस्ट सभी जानकारियों और सूचनाओं को साझा कर चुका है।

