वाराणसी में कार्यकर्ताओं ने मनाया PM मोदी का जन्मदिन, अस्पतालों में बांटे फल

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 04:23 PM (IST)

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन उनके निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में सेवा सप्‍ताह के रुप में मनाया जा रहा है। भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा और मंत्री अनिल राजभर ने बरियाशनपुर में दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग और उपकरण बांटे। भाजपा के मंत्री, विधायकों सहित सभी पदाधिकारियों ने शहर के विभिन्न अस्पतालों में मरीजों को फल बांटे।

नव नियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव के कहा,‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वपटल पर भारत की एक अलग पहचान बनाई है। हम सब बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से प्रार्थना करते हैं कि आने वाले दस सालों तक वे प्रधानमंत्री रहें। 

वहीं शहर में कुछ युवाओं ने अपने मुंह पर काला रंग लगाया और थाली पीटकर मोदी को शुभकामनाएं दीं। इन युवाओं का नेतृत्व कर रहे हरीश मिश्रा ने बताया कि नौकरियों के जगह संविदा , बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, गिरती अर्थव्यवस्था, निजीकरण, किसानों पर हो रहे लाठीचार्ज, जैसे तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों की ओर प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित करके के लिए वाराणसी के युवाओं ने अपने मुंह पर कालिख पोतकर और थाली बजा कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static