प्रधानमंत्री मोदी के संभावित दौरे के मद्देनजर हरकत में झांसी प्रशासन

punjabkesari.in Monday, Feb 04, 2019 - 06:26 PM (IST)

झांसीः उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। प्रधानमंत्री के दौरे की संभावनाओं के बीच जनसभा के आयोजन के लिए स्थल विशेष के चुनाव के लिए प्रशासनिक अधिकारी सोमवार को निकले।

जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि शासन स्तर से प्रधानमंत्री के योजनाओं के लोकापर्ण एवं शिलान्यास के साथ साथ आमसभा करने के भी संकेत प्राप्त हुए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए तैयारियां की जा रही है।  प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में लगभग दो लाख लोगों के जुटने की संभावनाओं के बीच ऐसे आयोजन स्थल की खोज की जा रही है जहां यातायात बाधित न हो, पार्किंग की उचित व्यवस्था हो , जिससे आने वालों को असुविधा न हो।  

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन की अभी तिथि निश्चित नहीं है। तिथि निश्चित होते ही आयोजन स्थल का भी चयन कर लिया जायेगा।  आयोजन स्थल के चयन के लिए मंडलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.ओ पी सिंह के साथ विधायक रवि शर्मा तथा अन्य अधिकारियों ने कई स्थलों का दौरा किया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static