7 मुस्लिमों तथा एक विदेशी महिला समेत 360 बंदियों ने रखा नवरात्र का व्रत, पेश की सौहार्द की मिसाल

punjabkesari.in Friday, Oct 12, 2018 - 01:38 PM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला जेल में निरूद्ध एक विदेशी महिला तथा सात मुस्लिमों समेत 360 बंदियों ने शारदीय नवरात्र का व्रत रखकर धार्मिक सौहार्द की मिसाल पेश की है।  

गोरखपुर जिला जेल के वरिष्ठ अधीक्षक डॉ. रामधनी ने बताया कि जिला जेल में कुल 1800 से अधिक बंदी हैं। इनमें से 360 बंदियों ने नौ दिन का व्रत रखने का आवेदन जेल प्रशासन को दिया था, जिसमें सात मुस्लिम और एक विदेशी महिला भी शामिल है। बंदियों ने स्वेच्छा से व्रत रखने के लिये आवेदन किया था। 

उन्होंने बताया कि व्रत रखने वाले बंदियों के लिए जेल प्रशासन ने फलाहार की विशेष व्यवस्था की है। बडी संख्या में बंदियों के नवरात्र व्रत रखने से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है। उन्होंने बताया कि व्रत रखने वाले बंदियों को सुबह दूध, फल दिया जा रहा है। शाम को फल के साथ सेंधा नमक और उबला हुआ आलू दिया जा रहा है। इसके अलावा अधिकांश लोगों ने अपने घर से भी फलाहार मंगा रहे हैं।  डॉ. रामधनी ने बताया कि जेल में सबकी धार्मिक आस्था का ध्यान दिया जाता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static