ठेकेदार के लखनऊ स्थित कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने मारा छापा, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Sunday, Feb 06, 2022 - 03:30 PM (IST)

गोंडा: विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी पुलिस के साथ आयकर विभाग भी एक्शन में है। दरअसल गोंडा जिले के एक बड़े ठेकेदार राकेश पांडेय के आवास पर छापेमारी की है। आशंका जताई जा रही है कि आय से अधिक सम्पति के मामले में छापेमारी की गई है।
बताया जा रहा है कि नगर कोतवाली के सिविल लाइन व लखनऊ के लक्ष्मण पुरी आवास पर भोर में टीम पहुंची। इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों के मोबाइल को कब्जे में लेकर सभी से पूछताछ की। आफिस और घर पर एक साथ ही छापेमारी की गई। 14 घंटे की छानबीन के बाद भी अभी तक विभाग की तरफ किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई। एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि छापेमारी की उन्हें जानकारी नहीं दी गई है। वह जानकारी हासिल करा रहे हैं। प्लांट कार्यालय में रखे दस्तावेज को खंगाला जा रहा है। जांच पूरी होने पर मीडिया को अवगत करा दिया जाएगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

ब्लिंकन जी-20 के सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्री से मिलेंगे

जी-20 मंत्रियों की बैठक से पहले चीन ने अमेरिका, नाटो की आलोचना की

Assam Flood: पीड़ितों के लिए करण जौहर ने बढ़ाया मदद का हाथ, बाढ़ से जूझ रहे असम के लिए दिया 11 लाख का डोनेशन

दूसरे देशों पर हमले के लिए अफगानिस्तान की धरती का नहीं होने दिया जाएगा इस्तेमाल : तालिबान नेता