100 गाड़ियां, 200 अफसर, कंप्यूटर-लैपटॉप जब्त... यूपी में मीट कारोबारियों पर अब तक की सबसे बड़ी रेड, जानिए अब तक क्या-क्या मिला

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 11:10 AM (IST)

Income Tex Raid: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को इनकम टैक्स विभाग की टीमों ने मीट कारोबारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई बरेली, संभल, गाजियाबाद, बुलंदशहर और हापुड़ में हुई। रेड का मकसद टैक्स चोरी और काले धन की जांच करना बताया जा रहा है। इस कार्रवाई से मीट कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

बरेली में फैक्ट्री के गेट बंद कर अंदर शुरू हुई जांच
बरेली के नरियावल इलाके में स्थित रहबर फूड मीट फैक्ट्री पर सुबह करीब 6 बजे इनकम टैक्स की टीम पहुंची। टीम में करीब 10 अधिकारी शामिल थे। जैसे ही गाड़ियां फैक्ट्री के अंदर पहुंचीं, गेट बंद कर दिए गए। कर्मचारियों के मोबाइल जब्त कर लिए गए और दस्तावेजों की गहराई से जांच शुरू की गई।

संभल में अब तक की सबसे बड़ी रेड
संभल जिले में सोमवार तड़के 4 इनकम टैक्स की टीमें एक साथ अलग-अलग ठिकानों पर पहुंचीं। 70 से ज्यादा गाड़ियों और 100 से अधिक अफसरों की टीम ने इस रेड को अंजाम दिया। जहां इंडियन फ्रोजन फूड कंपनी से जुड़े कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापे पड़े। फैक्ट्री और कोठियों में देर रात तक दस्तावेजों की छानबीन चलती रही। यह जिले की अब तक की सबसे बड़ी टैक्स रेड मानी जा रही है।

बुलंदशहर में 7 घंटे चली छापेमारी
बुलंदशहर के खुर्जा नगर थाना क्षेत्र में स्थित अग्रियोटेक फूड्स लिमिटेड पर छापा मारा गया। यह फैक्ट्री हापुड़ निवासी मीट कारोबारी हाजी यासीन की बताई जा रही है। टीम ने फैक्ट्री के अंदर कई अहम दस्तावेज जब्त किए। करीब 7 घंटे तक जांच चली, जो शाम 8:30 बजे तक चली। यहां भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

गाजियाबाद के डासना में अभी भी जारी है रेड
गाजियाबाद के डासना मसूरी में स्थित इंटरनेशनल फूड एग्रो लिमिटेड में इनकम टैक्स टीम ने सोमवार देर रात तक छापेमारी की। जहां फूड डिपार्टमेंट की टीम भी साथ मौजूद थी। सूत्रों के मुताबिक, टीम कई जरूरी दस्तावेज जब्त करके ले गई है।

हापुड़ में 3 जगहों पर छापे, कंप्यूटर-लैपटॉप जब्त
हापुड़ में मीट कारोबारी हाजी यासीन की दो फैक्ट्रियों और एक अन्य स्थान पर रेड हुई। जहां इनकम टैक्स टीम ने कंप्यूटर, लैपटॉप और जरूरी कागजात जब्त किए हैं। हापुड़ में छानबीन देर रात तक चली, बाद में छापेमारी पूरी कर ली गई।

अब तक की जांच में क्या-क्या मिला?
- दर्जनों कंप्यूटर, लैपटॉप और दस्तावेज जब्त
- कई जगहों पर काले धन और टैक्स चोरी के संकेत
- जांच अभी जारी है, टीमें रिपोर्ट तैयार कर रही हैं

कड़ी सुरक्षा के बीच कार्रवाई
हर जिले में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। कुछ जगहों पर ईडी और जीएसटी की टीमें भी मौजूद थीं।

अधिकारियों का क्या कहना है?
इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी पूरी होते ही आधिकारिक जानकारी साझा की जाएगी। इस रेड को बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है, जो टैक्स चोरी के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में अहम कदम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static