पैरेंट्स की बढ़ी टेंशन! गाजियाबाद के दो स्कूलों में 5 बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव, 3 दिन के लिए क्लासेज बंद

punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2022 - 06:13 PM (IST)

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में दो प्राइवेट स्कूल में 5 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने खलबली मच गई है। जिसके चलते स्कूल प्रशासन ने अगले 3 दिनों के लिए ऑफलाइन क्लासेज बंद कर दी है। इसके बाद एहतियात के तौर पर इन स्कूलों को बंदकर ऑनलाइन क्लॉसेस शुरू कर दी गई हैं।

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही स्कूल खुले थे। उसके बाद इस घटना के कारण दोबारा से स्कूल बंद कर दिए गए। गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर के मुताबिक एक स्कूल में 3 बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, दूसरे स्कूल में 2 छात्र पॉजिटिव मिले हैं। इस संबंध में स्कूल मैनेजमेंट ने फैसला किया कि अगले तीन दिन तक (11 से 13 अप्रैल) तक ऑफलाइन क्लॉस सस्पेंड रहेंगी। 

स्कूल के प्रशासनिक सहायक ने बताया कि है कि जूनियर और सीनियर कक्षा के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई होगी। इसके बाद अलग-अलग दिन अवकाश होने से स्कूल अब 19 अप्रैल को खुलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static