Bharat Bandh Update: प्रयागराज में भारत बंद बेअसर, व्यापारियों ने सुबह से ही खोल रखी दुकानें

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 02:22 PM (IST)

प्रयागराज: देश के व्यापारिक और परिवहन संगठनों ने शुक्रवार यानि आज भारत बंद का ऐलान किया है। यह बंद आज सुबह 6 बजे से शुरू हो चुका है और शाम 8 बजे तक लागू रहेगा। कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स ने GST नियमों की समीक्षा की मांग करते हुए यह बंद बुलाया है। परिवहन संगठन का बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है लेकिन अगर हम संगम शेयर प्राइस की बात करें तो भारत बंद का असर बिल्कुल भी नहीं है। सुबह से ही बाजार खुले हैं, सड़कों पर गाड़ियों का आवागमन देखा जा रहा है।

वहीं भारत बंद को लेकर व्यापारियों का कहना है कि वह इसका विरोध इसलिए नहीं कर रहे हैं क्योंकि अगर उन्होंने अपनी दुकानें बंद कर दी तो उल्टा उन्हें ही नुकसान होगा, न कि सरकार और आम जनता का। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में लगे लॉकडाउन से उनका जो नुकसान हुआ है इसकी भरपाई आज तक नहीं हो पाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static