मोहब्बत में बेवफाई! शादी का झांसा देकर युवक ने बढ़ाई नजदीकियां, फिर हुआ ये कांड

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 02:43 PM (IST)

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक युवती ने जहर खाकर जान दे दी है। दरअसल, आरोप है कि प्रेमी ने प्रेमिका को पहले शादी का झांसा देकर उसके साथ नजदीकियां बढ़ाई उसके बाद उसके बाद आरोपी प्रेमी से उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। उसके बाद जब पीड़िता ने आरोपी पर शादी का दबाव बनाया तो आरोपी मुकर गया। उसके बाद अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। फिर आरोपी युवक किसी दूसरी लड़की से शादी करने की तैयारी करने लगा। इससे क्षुब्ध होकर उसकी प्रेमिका ने विषाक्त पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना भदोही कोतवाली क्षेत्र का है। आरोप है कि आरोपी युवक ने एक युवती को शादी का झांसा देकर छह माह पहले अश्लील वीडियो बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया और अब वो किसी दूसरी लड़की से शादी करने वाला था। इस बात से क्षुब्ध बीते 11 फरवरी को युवती ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। युवती की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया युवती के भाई की शिकायत पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराते हुए आरोपी युवक के खिलाफ आईटी एक्ट और आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज करते हुए सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static