हेल्थ अधिकारी पर चढ़ा इश्क का खुमार, छात्रा को रोज-डे पर किया प्रपोज, मना करने पर युवक ने किया ऐसा कांड.......
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 04:40 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_39_469510086single271.jpg)
अमरोहा : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से हेल्थ अधिकारी की आशिकी ऐसा मामला सामने आया है जिसने उसे जेल पहुंचा दिया। दरअसल, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर CHO के पद पर तैनात एक अधिकारी ने 11वीं की छात्रा को रोज-डे पर प्रपोज कर दिया। छात्रा ने जब मना किया तो उसने लड़की के साथ बदतमीजी कर दी। जिसकी शिकायत छात्रा ने पुलिस से कर दी थी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। अब पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया है।
जानें क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला अमरोहा के थाना गजरौला के हसनपुर के गांव अल्लीपुर खादर का है। गांव निवासी बलविंदर उर्फ मोंटी नौनेर वहां के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर CHO के पद पर तैनात है। वहीं लड़की कक्षा 11वीं की छात्रा है। छात्रा भी उसी गांव में रहती है। मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा भी अक्सर गांव के वेलनेस सेंटर पर आती-जाती थी। जिसके चलते दोनों में जान-पहचान हो गई।
आरोपी ने छात्रा से की बदतमीजी
रोज-डे पर बलविंदर ने छात्रा को प्रपोज कर दिया। छात्रा के मना करने पर उसने जबरन लड़की को मिठाई खिलाने का प्रयास किया। जब छात्रा ने मिठाई खाने से मना कर दिया और उससे बचने की कोशिश की तो आरोपी ने उस पर मिठाई फेंक दी। जब छात्रा उससे बचकर भागने लगी तो आरोपी ने छात्रा पर मिठाई का डिब्बा भी फेंककर मारा।
मौके पर मौजूद शख्स ने बनाई वीडियो
इस पूरे वाक्ये का वीडियो वहां मौजूद एक शख्स ने बना लिया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी छात्रा के साथ किस तरह से बदतमीजी कर रहा है। छात्रा के साथ बदतमीजी करते हुए आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।