पति ने नहीं मानी बात; पत्नी ने रील बनाने का झांसा देकर नल से बांधा...फिर जमकर पीटा
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 10:17 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_10_16_473957621unnamed.jpg)
UP News: उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक पत्नी ने बात न मानने पर अपने पति की जमकर पिटाई की। पत्नी ने पति को नल से बांध दिया और फिर उसकी पिटाई की। उसने करीब एक घंटे तक पति को नल से बंधक बनाए रखा। जब शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे और नल से बंधे हुए युवक को मुक्त कराया।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, यह मामला दातागंज क्षेत्र का है। यहां का एक युवक दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। वहां उसके एक युवती से प्रेम संबंध हो गए थे। दोनों ने विवाह कर लिया। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी को रील बनाने का शौक है। वह हर समय रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती है। घर के कामकाज पर ध्यान नहीं देती। इस वजह से वह अपनी पत्नी को लेकर दिल्ली से घर लौट आया, लेकिन पत्नी वापस जाने की जिद कर रही थी। बात न मानने पर पत्नी ने पति की जमकर पिटाई कर दी।
पत्नी को रील बनाने में होती थी परेशानी
पति का आरोप है कि दिल्ली से लौट आने पर पत्नी वापस जाने की जिद कर रही थी। क्योंकि उसे रील बनाने में परेशानी होती थी। लेकिन वह उसे साथ नहीं ले जाना चाहता था। शुक्रवार सुबह युवक कहीं जा रहा था। इसी दौरान पत्नी ने उससे कहा कि वह उसके साथ रील बनाना चाहती है। उसने हामी भर दी। इसके बाद पत्नी ने उसके हाथ घर में लगे नल से बांध दिए और उसकी पिटाई करने लगी। युवक की चीख पुकार सुनकर घरवाले और आस पड़ोस के लोग मौके पर आ गए। उन्होंने उसे बचाया। इस दौरान किसी ने उसका नल से हाथ बंधे होने का फोटो वायरल कर दिया। पीड़ित युवक ने कोतवाली पहुंचकर पत्नी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पत्नी से पूछताछ की। पत्नी ने पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
वर्दी में दरोगा...जुबान पर अभिनेता राजकुमार के डायलॉग, रील बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे पुलिसवाले
![वर्दी में दरोगा...जुबान पर अभिनेता राजकुमार के डायलॉग, रील बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे पुलिसवाले](https://img.punjabkesari.in/multimedia/110/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_08_137964742untitled-1-recovered32.-ll.jpg)