जंगली बिल्ली ने 8 महीने के मासूम को नोच-नोचकर उतारा मौत के घाट, मां को भी हमला कर किया घायल

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2022 - 03:14 PM (IST)

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक जंगली बिल्ली के हमले में 8 महीने के मासूम की मौत हो गई। अपनी मां के साथ सो रहे मासूम को बिल्ली ने ना सिर्फ कई जगह काटा बल्कि अपने पंजों से उसे बुरी तरह से नोच डाला। इसके बाद जंगली बिल्ली ने मासूम के साथ सो रही उसकी मां पर भी हमला कर दिया। मां और बच्चे की चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर बिल्ली वहां से भाग गई। घटना के समय मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते इससे पहले मासूम की मौत हो चुकी थी।

PunjabKesari8 महीने के मासूम को बिल्ली ने नोच-नोचकर मार डाला
जानकारी मुताबिक नगर कोतवाली के महुली निवासी अजय गौड़ राजस्थान में मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है।  उसकी पत्नी ने 5 बेटियों को जन्म देने के बाद एक लड़के को जन्म दिया था। पूरा परिवार मासूम को बड़े प्यार से संभाल रहा था। शुक्रवार देर रात उमा अपने 8 महीने के बेटे राज को लेकर कमरे में सो रही थी। इस दौरान कमरे में कहीं से बिल्ली घुस आई और मासूम राज पर अचानक से हमला कर दिया। जब उमा की आंख खुली तो उसने अपने बेटे को खून से लथपथ पाया। उमा के शोर मचाने पर बिल्ली वहां से भाग गई। जब घर के बाकी सदस्य कमरे में पहुंचे तो देखा कि मां-बेटा खून से लथपथ थे। इससे पहले की लोग मासूम को अस्पताल ले जाते उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static