मासूम ने गेहूं बेचकर खाई आइसक्रीम, फिर इस डर की वजह से उठा लिया दिल दहला देने वाला कदम
punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 11:49 AM (IST)
कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां दो मुट्ठी गेहूं के बदले आइसक्रीम (Ice Cream) खरीदने वाली 10 साल की एक लड़की (Girl) ने अपनी बहन (Sister) द्वारा माता-पिता से शिकायत (Complaint) करने की धमकी के बाद आत्महत्या (Suicide) कर ली। दिल दहला देने वाली इस घटना के समय मौके पर कोई भी मौजूद नहीं था।
ये भी पढ़ें: मांगा था वेज खाना, खिला दिया नॉनवेज रोल! पीड़ित शख्स ने होटल से मांगा एक करोड़ का मुआवजा
ये भी पढ़ें: Raju Pal Murder Case: कोर्ट में सरेंडर करने का प्रयास कर रहा इनामी शूटर अब्दुल वली, पुलिस ने पहले ही कर लिया गिरफ्तार
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव नीचे उतार पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बिधनू थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में रहने वाला बालकरण अपनी पत्नी सुमेरी के साथ मजदूरी का काम करता है। उसकी तीन बेटियां, खुशबू (10), काजल (8) और एक अन्य के अलावा दो बेटे हैं। दंपति अपने तीन बच्चों को साथ काम पर ले गए थे, जबकि खुशबू और काजल घर पर थीं। बलकरण ने बताया कि शाम को काजल बकरी चराने के लिए पास के खेतों में गई और जब वह घर वापस आई तो पाया कि खुशबू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डांट के डर से मासूम ने खत्म कर ली अपनी जीवन लीला
बालकरण ने कहा कि खुशबू आइसक्रीम खाना चाहती थी और क्योंकि उसके पास पैसे नहीं थे तो विक्रेता ने उसे बदले में कुछ अनाज लाने के लिए कहा। वह एक प्लास्टिक की थैली में गेहूं लेकर आई और उसे आइसक्रीम से बदल दिया। इसके बाद आइसक्रीम को लेकर दोनों बहनों में झगड़ा हो गया और छोटी ने धमकी दी कि वह इस बारे में अपने माता-पिता को बता देगी। बिधनू थाना प्रभारी सतीश चंद्र राठौड़ ने बताया कि डांट से डरकर खुशबू ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।