साइबर ठगों के निशाने पर UP Police! दरोगा का मोबाइल किया हैक, थाने के सोशल ग्रुप में भेजी अश्लील फोटो-वीडियो, हैकर्स ने अकाउंट से उड़ाए 1 लाख

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 07:05 PM (IST)

हाथरस (सूरज मौर्य) : यूपी के हाथरस जिले के थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन पर तैनात एक दरोगा के साथ साइबर ठगों ने बड़ी ठगी की घटना को अंजाम दिया है। साइबर ठगों ने दरोगा का मोबाइल फोन हैक कर लिया। हैकर्स पुलिस कर्मी के मोबाइल फोन को संचालित कर रहे हैं। साइबर ठगों ने दरोगा के मोबाइल फोन से दर्जनों अश्लील वीडियो-फोटो कोतवाली हाथरस गेट के सोशल मीडिया ग्रुप में भेजी दी। जिसके बाद ग्रुप में मौजूद पुलिस और अन्य लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं ग्रुप एडमिन द्वारा उन सभी अश्लील वीडियो को डिलीट कर हटाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली हाथरस जंक्शन पर तैनात दरोगा महावीर सिंह के साथ साइबर ठगों ने बड़ी ठगी कर दी। सबसे पहले हैकर्स ने दरोगा महावीर सिंह का मोबाइल फोन हैक किया। हैकर ने उनके मोबाइल से PS कोतवाली हाथरस गेट के सोशल मीडिया ग्रुप पर अश्लील वीडियो और फोटो शेयर कर दिए। जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में ग्रुप के एडमिन ने सभी अश्लील वीडियो और फोटो को डिलीट कर हटा दिया।

PS कोतवाली हाथरस गेट में पुलिस ने प्रेस नोट भेज कर कहा कि सभी को सूचित किया जाता है उपनिरिक्षक श्री महावीर सिंह थाना हाथरस जंक्शन का फोन किसी हैकर द्वारा हैक कर लिया गया है। जिसके द्वारा अश्लील वीडियो फोटो तथा Apk की फाइल भेजी जा रही है। जिसको गलती से भी डाउनलोड ना करें। यह साइबर फ्रॉड है। साइबर फ्रॉड से दरोगा जी के अकाउंट से ₹100000 निकाल लिए गए हैं। सावधान और सतर्क रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static