हिस्ट्रीशीटर की बर्थडे पार्टी में ''वर्दी'' ने उड़ाई मर्यादा, बार बालाओं संग लगाए ठुमके – वीडियो वायरल, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 07:05 AM (IST)

Ghaziabad News: गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां इलाके में तैनात कुछ पुलिसकर्मी एक कुख्यात अपराधी की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए, जहां उन्होंने शराब पी और बार बालाओं के साथ डांस किया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के सीमापुरी चौकी का है। जानकारी के अनुसार, यहां तैनात चौकी प्रभारी आशीष जादौन और 3 सिपाही अमित, योगेश और ज्ञानेंद्र एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी इर्शाद मलिक की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे। यह पार्टी एक स्थानीय बार 'रोज बार' में रखी गई थी, जो रात 12 बजे से लेकर सुबह 2:30 बजे तक चली।
वायरल हुआ वीडियो
इस पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी हाथों में बीयर की बोतल लेकर डांस कर रहे हैं। बार बालाएं भी उनके साथ डांस करती नजर आ रही हैं। पार्टी में शराब और नाच-गाने का पूरा माहौल कैमरे में कैद हुआ और यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर फैल गया।
DCP ने की सख्त कार्रवाई
मामला सामने आने के बाद डीसीपी ट्रांस हिंडन, निमिष पाटिल ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने चौकी प्रभारी आशीष जादौन और तीनों सिपाहियों अमित, योगेश और ज्ञानेंद्र को सस्पेंड कर दिया है। फिलहाल मामले की विभागीय जांच जारी है।
CCTV फुटेज की जांच शुरू
पुलिस विभाग ने 'रोज बार' के CCTV कैमरों की फुटेज की भी जांच शुरू कर दी है ताकि यह साफ हो सके कि घटना में और कौन-कौन शामिल था और क्या-क्या हुआ।
पुलिस की साख पर सवाल
इस घटना ने एक बार फिर पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस पुलिस पर जनता की सुरक्षा का जिम्मा है, वही कानून तोड़ने वालों की पार्टियों में शामिल हो रही है। यह बात लोगों के बीच चिंता का विषय बना हुआ है।