पैदा होने के 4 घंटे बाद ही मासूम बच्ची को जाना पड़ा थाने! मां ने नवजात को साथ रखने से किया इंकार, घंटों चला हाईवोल्‍टेज ड्रामा; पूरा मामला उड़ा देगा होश

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 03:16 PM (IST)

ग्रेटर नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दनकौर इलाके में रविवार को एक नवजात बच्ची को जन्म के महज चार घंटे बाद ही थाने का चक्कर लगाना पड़ा। मामला मायके और ससुराल पक्ष के बीच चल रहे पारिवारिक विवाद से जुड़ा है। पुलिस से शिकायत के बाद कोतवाली में दोनों पक्षों में जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा चला। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

मायके वालों ने बच्‍ची को रखने से किया इनकार
दनकौर निवासी एक युवती की शादी करीब 11 महीने पहले मेरठ के एक युवक से हुई थी। जोकि राजस्थान के किशनगढ़ में बैंक मैनेजर है। शादी के बाद युवती पति संग रहने लगी। दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ तो लगभग चार महीने पहले युवती मायके लौट आई। रविवार को महिला ने दनकौर के एक प्राइवेट अस्पताल में लड़की को जन्म दिया। मायके और ससुराल पक्ष में चल रहे विवाद के चलते लड़की के घरवालों ने नवजात को रखने से इनकार कर दिया। युवती की मां ने दामाद और उसकी मां को बुलाकर बच्ची उन्हें सौंप दी। जन्म के चार घंटे बाद ही मासूम को लेकर दादी कोतवाली पहुंची और पुलिस को पूरा मामला बताया। पुलिस ने बच्‍ची को उसकी मां के पास वापस भिजवाया। पहले तो मां ने बच्ची को अपने पास रखने से इंकार कर दिया। फिर पुलिस के समझाने पर मान गई।

इलाके में चर्चा का विषय बनी घटना 
दनकौर कोतवाली पुलिस का कहना है कि लड़का पक्ष की ओर से 112 पर शिकायत की गई थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। नवजात बच्ची को अस्पताल में उसकी मां के पास पहुंचवा दिया गया है। घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static