एक घोड़े पर हिस्ट्रीशीटर, दूसरे पर दरोगा! ''बड़े भाई चौकी इंचार्ज...'' वाली इस तस्वीर से हिल गया पुलिस विभाग, UP Police की जमकर हो रही किरकिरी; जानें पूरा मामला....
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 06:46 PM (IST)

चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से एक बेहद चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में एक पुलिसकर्मी और एक हिस्ट्रीशीटर अलग-अलग घोड़ों पर एक साथ कदमताल मिलाते नजर आ रहे हैं। पुलिस विभाग की किरकिरी करती यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूपी पुलिस की छवि पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों का कहना है कि एक हिस्ट्रीशीटर के साथ अगर पुलिस के अधिकारी इस तरह से तस्वीर खिचाएंगे तो कानून-व्यवस्था का क्या होगा।
तफ्सील से जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लौंदा चौकी प्रभारी अनंत भार्गव की एक तस्वीर अचानक सोशल मीडिया में वायरल होने लगी। इस तस्वीर में चौकी इंचार्ज, इलाके के हिस्ट्रीशीटर प्रीतम के साथ अलग-अलग घोड़ों पर काफी प्रसन्न मुद्रा में सवार दिख रहे हैं। वायरल तस्वीर के बारे में बताया जा रहा है कि चौकी इंचार्ज अनंत भार्गव, मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया था। इसी दौरान चौकी इंचार्ज एक घोड़े पर बैठे और किसी ने उनकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। अब ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है।
बड़े भाई चौकी इंचार्ज के साथ... चौकी इंचार्ज ने दी सफाई
लौंदा चौकी इंचार्ज के साथ हिस्ट्रीशीटर की जो तस्वीर वायरल हुई है, उसके कैप्शन में लिखा है,'बड़े भाई चौकी इंचार्ज लौंदा के साथ...' मामले में चौकी प्रभारी अनंत भार्गव ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी ड्यूटी, मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में लगी थी। समिति के आग्रह पर उन्होंने घोड़े की सवारी की। उन्हें इस बात की जरा भी भनक नहीं थी कि साथ घुड़सवारी करने वाला व्यक्ति एक हिस्ट्रीशीटर है।
क्या कहते है सीओ?
वायरल तस्वीर के संबंध में सीओ पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि ये फोटो मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी ने खींची है। मामले की जांच जारी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।