रिश्वत लेने के आरोप में दरोगा निलंबित, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 01:31 PM (IST)

 

बलरामपुरः जिले के रेहरा थाने में तैनात दरोगा को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि रेहरा थाने में तैनात दरोगा मंगला प्रसाद द्विवेदी द्वारा पारिवारिक विवाद मामले में एक युवक से रिश्वत की मांग की जा रही थी।

पीड़ित युवक विक्की वर्मा ने इस घटनाक्रम का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उन्होंने बताया कि वीडियो की जांच कराई गई तो प्रथमद्रष्टया मामला सही पाया गया। वर्मा ने बताया कि आरोपी दरोगा को निलंबित कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर विभागीय जांच कराई जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static