बिना हेलमेट बाइक से फर्राटा भर रहे थे दारोगा जी, DIG ने बीच चौराहे पर किया ऐसा हाल कि .....
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 04:53 PM (IST)
गोंडा : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मंगलवार को डीआईजी अमित पाठक ने एक दारोगा का चालान काट दिया। बीच सड़क पुलिस अधिकारी का दबंग अंदाज देखकर आम जनता जहां उनकी तारीफ करती नहीं थक रही है। वहीं डीआईजी के तेवर देखकर महकमे के लोग सकते में आ गए हैं।
जानें पूरा वाक्या
दरअसल, डीआईजी देवीपाटन मंडल अमित पाठक शहर का जायजा लेने पैदल सड़क पर निकले थे। तभी एक एक दारोगा जी बिना हेलमेट बाइक दौड़ा रहे थे। इस दौरान डीआईजी अमित पाठक की दारोगा जी पर नजर पड़ गई। फिर क्या था, उन्होंने फौरन दारोगा का ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर चालान करवा दिया। बता दें कि दरोगा बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे, और तो और पूछताछ के दौरान पता चला कि बाइक का साइलेंसर भी मॉडिफाई था।
लोगों ने की DIG की तारीफ
डीआईजी ने नसीहत देते हुए कहा कि हर किसी को नियमों का पालन करना चाहिए। आमजनों को डीआईजी की यह निष्पक्ष कार्यशैली काफी पसंद आई। लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।