Shamli News: बीच चौराहे पर आग का गोला बनी स्कूल वैन, चालक ने कूदकर बचाई जान; मचा हड़कंप

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 07:30 PM (IST)

Shamli News, (पंकज मलिक): उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई। जब सड़क से गुजर रही एक स्कूल वैन में अचानक आग लग गई। गाड़ी में आग लगी देख चालक ने गाड़ी को चौराहे पर ही छोड़ दिया और गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। जहां घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक स्कूल वैन जलकर पूरी तरह खाक हो चुकी थी। गनीमत रही की हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं बीच चौराहे पर आग का गोला बनी स्कूल वैन के कारण सड़क से गुजर रहे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
PunjabKesari
बता दें की पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली यमुनोत्री हाईवे स्तिथ बलवा चौराहे का है। जहां शहर के सेंट आर सी स्कूल की वैन दिल्ली की ओर से आ रही थी। बताया जाता है की जैसे ही उक्त स्कूल वैन बलवा चौराहे पर पहुंची तो गाड़ी से धुआं निकलता देख गाड़ी का चालक घबरा गया और गाड़ी को बीच चौराहे पर रोककर गाड़ी से कूद गया। जिसके कुछ क्षण बाद ही स्कूल वैन देखते ही देखते आग का गोला बन गई। जिसे देख सड़क पर एकाएक अफरा तफरी मच गई और जाम की स्तिथि उत्पन्न हो गई।
PunjabKesari
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। जहां दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद स्कूल वैन में लगी आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक स्कूल वैन पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। जिसे दमकल कर्मियों द्वारा बीच सड़क से हटवाया गया और यातायात की स्तिथि को सुचारू किया। वहीं गनीमत रही कि इस दौरान स्कूल वैन में बच्चे भी नहीं थे और न ही अन्य कोई व्यक्ति इसकी चपेट में आया नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static