होली पर UP के अस्पतालों में बेड रिजर्व रखने का निर्देश जारी, आंख और स्किन के डॉक्टरों की होगी विशेष तैनाती

punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2023 - 11:28 AM (IST)

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश में होली के उत्सव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने किसी भी हादसे से निपटने की रणनीति तैयार की है। सभी जिला अस्पतालों में बेड रिजर्व रखने और डॉक्टरों की तैनाती का निर्देश दिया गया है। साथ ही आंख और स्किन के डॉक्टरों की होगी विशेष तैनाती होगी। अगर त्यौहार के दौरान किसी को भी कोई समस्या होती है तो उसका तुरंत इलाज किया जाएगा।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः Road Accident: वाराणसी में तेज रफ्तार कार ने एक ही परिवार के चार लोगों को रौंदा, 2 बच्चियों समेत 3 की मौत
 
मिली जानकारी के मुताबिक, होली के त्यौहार के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने किसी भी दुर्घटना से निपटने के पुख्ता इंतजाम करने की रणनीति बनाई है। सभी जिला अस्पतालों में बेड रिजर्व रखने और डॉक्टरों की तैनाती का निर्देश दिया गया है।108 एम्बुलेंस को भी अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। लखनऊ के अस्पतालों में 100 बेड रिजर्व होंगे। KGMU के ट्रामा सेंटर में 20, लोहिया में 15 और बलरामपुर अस्पताल में 25 बेड रिजर्व होंगे। घायलों को उपचार के लिए इमरजेंसी, सामान्य और आईसीयू वार्ड में 100 से अधिक बेड विभिन्न अस्पतालों ने आरक्षित किए हैं।

PunjabKesari

डॉक्टरों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश
सभी जिला अस्पतालों में सभी डॉक्टरों को अलर्ट रहने को कहा गया है, लेकिन इस दौरान आंख और स्किन के डॉक्टरों की विशेष तैनाती होगी। अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। सभी अस्पतालों ने इमरजेंसी नंबर जारी किए हैं। अस्पतालों में घायलों के लिए अलग से वार्ड बनाए हैं। 24 घंटे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी उपलब्ध रहेंगे। 102 और 108 की 15 एम्बुलेंस सेवाएं भी मुस्तैद रहेंगी। इसके अलावा दो एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस हैं।

यह भी पढ़ेंः उमेश पाल हत्याकांड: आरोपियों के धड़ाधड़ एनकाउंटर से BJP गदगद, रवि किशन बोले- मिट्टी में मिला देंगे!

इन नंबरों पर कॉल कर लें जानकारी

  • केजीएमयू ट्रामा 9453004209 20
  • लोहिया संस्थान 0522-66920015
  • बलरामपुर अस्पताल 8052644444 25
  • लोकबंधु अस्पताल 0522-242114620

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Recommended News

Related News

static