सेलेब्रिटी के नाम पर इंटरनेशनल ठगी का पर्दाफाश, सोनू सूद और ‘द ग्रेट खली’ तक नहीं को नहीं छोड़ा ठग

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 01:21 PM (IST)

कानपुर ( प्रांजुल मिश्रा ): कानपुर पुलिस ने एक ऐसे ठग को पकड़ा है जिसने सिर्फ आम लोगों को ही नहीं बल्कि विदेशों में बैठे लोगों को भी शिकार बनाया। ठग ने अपनी पहचान छुपाकर नामी अभिनेताओं और एक बड़े रेसलर के नाम का इस्तेमाल कर लोगों से रकम हड़प ली। पुलिस जांच में इस गैंग के सात से आठ साथी भी सामने आए हैं।

आरोपी विवेकानंद सोनी गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक कानपुर की नौबस्ता पुलिस ने ठगी के आरोपी विवेकानंद सोनी को गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया कि आरोपी दुबई, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, जापान सहित कई देशों में बैठे लोगों को अपने जाल में फंसाता था।

निवेश योजना के नाम पर 42.29 लाख रुपये की ठगी
आरोपी ने विदेशी नागरिक को एक निवेश योजना के नाम पर 42.29 लाख रुपये हड़प लिए। रकम उसी खाते में भेजी गई जो आरोपी ने फर्जी पहचान पर खुलवाया था। पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और मोबाइल फोन मिले हैं, जिनसे इस इंटरनेशनल नेटवर्क के और सदस्यों का सुराग मिला है।

विदेशी पीड़ितों को मिलेगा न्याय
अंजली विश्वकर्मा एडीसीपी पूर्वी ने बताया आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटी की फोटो का दुरुपयोग कर विश्वास जीतने की कोशिश की थी। पुलिस अब दुबई पुलिस और अन्य एजेंसियों से भी संपर्क स्थापित कर रही है ताकि विदेशी पीड़ितों को न्याय दिलाया जा सके। मामले में और गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static